10 साल में हुए टॉप 5 स्कैम से भारत ने गंवाए 13 हजार करोड़ रुपये: EY रिपोर्ट
|पिछले 10 साल में हुए टॉप पांच घोटालों में भारत ने 13 हजार करोड़ रुपये गंवाए हैं लेकिन पिछले दो सालों में लोग करप्शन के प्रति और अधिक संवेदनशील हुए हैं, इस बात का खुलासा मंगलवार को जारी EY रिपोर्ट से हुआ है।
रिपोर्ट के अनुसार, भारत भ्रष्टाचार प्रथाओं के मामले में क्रोएशिया और केन्या के बाद तीसरे नंबर पर है। रिपोर्ट सिर्फ यहीं समाप्त नहीं होती, इस रिपोर्ट के लिए जवाब देने वाले आधे से ज्यादा लोग मानते हैं कि भ्रष्टाचार एक स्वीकार्य अभ्यास है।
EY रिपोर्ट कहती है, ‘भारत के 66 फीसदी उत्तरदाता कहते हैं कि व्यवसाय को बढ़ाने के लिए नकद भुगतान, गिफ्ट या मनोरंजन की पेशकश करना न्यायोचित है।’
2005 से 2014 के दौरान भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार बढ़ी हैं। 2005 में भ्रष्टाचार की 9,320 शिकायतें मिलीं जो 2014 में बढ़कर सीधे 64 हजार हो गईं।
EY रिसर्च 1,067 शहरों के ऊपर की गई है। रिपोर्ट के अनुसार भ्रष्टाचार की अधिकतर घटनाओं में मध्यम या वरिष्ठ प्रबंधन शामिल था। कई कंपनियों ने अपने संस्थान के अंदर धोखाधड़ी को समाप्त करने के लिए विसल ब्लोइंग पॉलिसी की शुरुआत की है। हालांकि कई सोचते हैं कि निचले स्तर का भ्रष्टाचार कंपनी के जीतने के चांस और कॉन्ट्रैक्ट को बनाए रखने में बाधा ला सकते हैं।
रिपोर्ट के 35 फीसदी उत्तरदाताओं के अनुसार, इस तरह की नीतियों से कंपनी की प्रतिस्पर्धा को मार्केट में नुकसान होगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business