10 सबसे महंगी फिल्में: बनने में खर्च हुए 1600- 2000 करोड़, जानिए कमाई

लॉस एंजिलिस. बॉलीवुड और हॉलीवुड में बहुत फर्क है। टेक्निक के साथ-साथ दोनों ही इंडस्ट्री में बनने वाली फिल्मों के बजट में भी काफी अंतर देखने को मिलता है। बॉलीवुड की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली PK है, जिसने दुनियाभर में करीब 792 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। लेकिन खास बात यह है कि कई हॉलीवुड फिल्मों का बजट ही इससे कहीं ज्यादा रहा है। इस पैकेज में हम अब तक की 10 सबसे महंगी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं। डालते हैं एक नजर…   फिल्म : पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन  : एट वर्ल्डस एंड (2007) बजट : 2003 करोड़ रुपए ($ 300 मिलियन) स्टारकास्ट : जॉनी डेप, ऑर्लैंडो ब्लूम, कायरा नाइटी, ज्यॉफ्री रश वर्ल्डवाइड कमाई : 6435 करोड़ रुपए   आगे की स्लाइड्स में जानिए ऐसी 9 और फिल्मों के बारे में…   नोट : सभी आंकड़े अप्रैल 2016 में फोर्ब्स द्वारा जारी की गई लिस्ट के आधार पर। बजट में सिर्फ प्रोडक्शन कास्ट को शामिल किया गया है। मार्केटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन के बाद के दूसरे खर्च इसमें शामिल नहीं है।

bhaskar