ह्यूस्टन से इस्तांबुल जा रही फ्लाइट में बम की धमकी, आयरलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग

इस्तांबुल. बम की धमकी के बाद ह्यूस्टन से इस्तांबुल जा रही फ्लाइट की रविवार आयरलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। तुर्की एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर TK-34 में सस्पेक्ट एक्सप्लोसिव डिवाइस मिलने के बाद प्लेन खाली कराया गया। बम डिस्पोजल टीम सस्पेक्टेड डिवाइस की जांच कर रही है।   अपडेट्स… – प्लेन को डायवर्ट कर आयरलैंड के शेनॉन एयरपोर्ट में उतारा गया। – एयरपोर्ट के स्पोक्सपर्सन ने प्लेन के डायवर्ट होने की पुष्टि की। – हालांकि, मामले पर कुछ भी कहने से इनकार किया है।   – बताया जा रहा है कि प्लेन के चारों ओर इमरजेंसी व्हीकल्स खड़ी हैं। – लोकल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्रू मेंबर्स को प्लेन में बम की धमकी भरा एक नोट मिला था। – पैसेंजर्स की हैंडराइटिंग से नोट पर लिखे हैंडराइटिंग की भी जांच की जा रही है। – तुर्की एयरलाइंस की फ्लाइट TK-34 ने शनिवार को टेक्सास के ह्यूस्टन से इस्तांबुल के लिए रात 9 बजकर 7 मिनट (लोकल टाइम) पर टेकऑफ किया था। – यह एक बोइंग 777-300 प्लेन है। इसमें कुल 227 लोग सवार थे।   आगे की स्लाइड में देखें, फोटो…

bhaskar