हो जाएं तैयार: आज है विजेंदर की पहली फाइट

[email protected], नई दिल्ली

एक इंडिया का सुपरस्टार बॉक्सर है। दूसरा इंग्लैंड के केंटरबरी में छोटा-मोटा काम करने वाला प्रफेशनल। एक के पास वर्ल्ड चैंपियनशिप्स और ओलिंपिक गेम्स के मेडल हैं। दूसरे के पास प्रफेशनल बॉक्सिंग का एक साल का एक्सपीरियंस। एक की पहली फाइट है तो दूसरे ने तीन प्रफेशनल फाइट लड़ीं और दो जीती हैं। एक नजर में यह मुकाबला बराबरी का नहीं लगता। यह मुकाबला दुनिया की बॉक्सिंग कैपिटल लास वेगास में दो सुपर हेविवेट बॉक्सरों का भी नहीं है। इसमें कई मिलियन डॉलर दांव पर भी नहीं है। बावजूद इसके, इसका अपना चार्म है। इसकी वजह है सवा अरब जनसंख्या वाले देश भारत का कोई बॉक्सर पहली बार प्रफेशनल बॉक्सिंग रिंग में होगा। प्रमोटर्स ने इसी वजह से विजेंदर पर दांव खेला है और वह दुआ करेंगे कि यह भारतीय बॉक्सर धमाकेदार आगाज करे।

दोनों के लिए बिग मोमेंट

एमेचर लेवल पर कई खिताब जीत चुके विजेंदर सिंह के लिए आज का दिन एक नई शुरुआत है। मैनचेस्टर एरेना की रिंग में कदम रखते उनको ठीक वैसा ही महसूस होगा जैसा कि पहली बार किसी वर्ल्ड टूर्नमेंट की बाउट में हुआ होगा। उनके करियर के लिए यह बिग मोमेंट होगा। एक्सपर्ट कह रहे हैं कि उनमें फिलिपिंस के मैनी पैक्वे और पाकिस्तान के आमिर खान जितनी बुलंदियां हासिल करने का माद्दा है। आज अच्छी शुरुआत उनका और उनके प्रमोटर्स का भरोसा बढ़ाएगी। उधर, प्रफेशनल बॉक्सिंग के तमाम अनुभवों के बावजूद विटिंग के लिए भी आज एक नई शुरुआत होगी। उन्होंने अपने पिछले तीन में से दो मुकाबले एसेक्स के सिविक हॉल में लड़े हैं जहां बमुश्किल 500 दर्शकों के बैठने की जगह है। आज वह मैनचेस्टर एरेना में 21000 क्षमता वाले इंडोर स्टेडियम में लड़ेंगे। पहली बार उनका कोई मुकाबला टीवी पर लाइव दिखेगा। यह विजेंदर के लिए एडवांटेज वाली स्थिति है क्योंकि उन्हें टीवी कैमरों और ढेर सारे फैंस के सामने लड़ने का एक्स्पीरियंस है।

रूनी भी आएंगे

आयोजकों ने बताया कि इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉल प्लेयर वेन रूनी भी शनिवार की बॉक्सिंग देखने के लिए आएंगे। उनके साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड के कुछ और फुटबॉलर और ऑफिशल होंगे। इधर, देश से कई फिल्मस्टार और प्लेयर्स ने विजेंदर का हौसला बढ़ाया है। सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक ने विजेंदर से फोन पर बात कर उनका मनोबल बढ़ाया है। एक रोमांचक फाइट की उम्मीद की जा सकती है।

‘मैंने अपने ऑपनेन्ट के बारे में बहुत कुछ सुना है। अब वक्त आ गया है पंच से जवाब देने का। मैंने पिछले एक महीने के दौरान मैनचेस्टर में काफी नई तकनीक सीखी है। अब तो बस उनको अमल में लाना है।’ -विजेंदर सिंह

‘मैं इस बात की परवाह नहीं करता कि विजेंदर एक सुपर स्टार है या फिर एक रेग्युलर बॉक्सर। मैं उससे दो-दो हाथ के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। रिजल्ट वही होने वाला है। मैं उसको पस्त करने वाला हूं।’ -सोनी विटिंग

टेलिकास्ट: सोनी सिक्स पर, रात 10.15 बजे से

स्थान: मैनचेस्ट एरेना, इंग्लैंड

फॉर्मेट: चार राउंड, प्रत्येक राउंड 3 मिनट का

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times