होटल पैकेज के नाम पर 50 लाख की ठगी
|एनबीटी न्यूज, नोएडा : सेक्टर-27 की एक टूर एंड ट्रैवल एजेंसी पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए पीड़ितों ने सेक्टर-20 पुलिस से शिकायत की है। शिकायत के आधार पर सेक्टर-20 पुलिस ने एजेंसी में काम करने वाले 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। सेक्टर-137 में रहने वाले राजेश (बदला हुआ नाम) ने बताया कि करीब एक साल पहले एक मॉल में खरीदारी के दौरान एक पैंफ्लेट पर सस्ते टूर पैकेज का ऑफर मिला। सेक्टर-27 के सब मॉल में टूर एंड ट्रैवल एजेंसी से संपर्क करने पर 80 हजार रुपये देने पर 10 साल के लिए सप्ताह भर होटल में फ्री रुकने की सुविधा देने की बात कही गई। इसके बाद उन्होंने एजेंसी के अकाउंट में मांगी गई रकम जमा करा दी थी। इसके बाद उन्होंने जब भी होटल बुकिंग कराने की डिमांड की, तो हर बार होटल में जगह नहीं होने की जानकारी दी गई। शक होने पर जब राजेश ने खुद होटल में फोन किया, तो उन्हें रूम खाली होने की जानकारी मिली। फर्जीवाड़े का शक होने पर राजेश ने अन्य बुकिंग कराने वालों से जब संपर्क किया, तो करीब 50 लोगों ने इसी तरह की ठगी होने की बात कही। इस मामले पर रविवार को करीब एक दर्जन से ज्यादा बुकिंग कराने वालों ने सेक्टर-20 पुलिस से शिकायत की है। एजेंसी के मालिक संजीव कसाना, कबीर मलिक और हिलाल मलिक पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, लुभावने ऑफर देकर कंपनी करीब 50 से ज्यादा लोगों से करीब 50-60 लाख रुपये की ठगी कर चुकी है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार