हॉलीवुड से धुन चुराकर बना था \’शोले\’ का महबूबा…, ये गाने भी हैं Copied

मुंबई: बेधड़क होकर हॉलीवुड म्यूजिक चुराने की परंपरा बॉलीवुड में कई दशकों से चल रही है। किशोर कुमार, मन्ना डे, आर डी बर्मन, बप्पी लाहिड़ी जैसे पॉपुलर डायरेक्टर और सिंगर्स पर म्यूजिक चोरी करने का इलजाम लग चुका है। आरडी और बप्पी ने फास्ट इंग्लिश बीट्स के साथ 70-80 के दशक में जो हंगामा मचाया, उसे आज भी नहीं भुलाया जा सकता। लेकिन क्या आप जानते हैं इनमें से कई पॉपुलर गाने हॉलीवुड सिंगर्स के सॉन्ग से इंस्पायर्ड रहे। इस पैकेज के जरिए जानते हैं ऐसे ही बॉलीवुड गानों के बारे में जो हॉलीवुड सॉन्ग की कॉपी हैं…   गाना: महबूबा-महबूबा (शोले, 1975) सिंगर: आर डी बर्मन कहां से किया कॉपी: हॉलीवुड सिंगर Demis Rousos के गाने Say You Love Me से।   ऐसे ही गानों के बारे में जानने के लिए, आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें…

bhaskar