हॉकी इंडिया ने चैंपियंस ट्रोफी-2018 से पहले शिविर के लिए 48 खिलाड़ी चुने

नई दिल्ली
हॉकी इंडिया ने नीदरलैंड्स के ब्रेडा में होने वाली एफआईएच पुरुष चैंपियंस ट्रोफी से पहले 21 दिवसीय राष्ट्रीय शिविर के लिये आज 48 खिलाड़ियों को चुना। शिविर 28 मई से बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण में शुरू होगा। 3 हफ्ते तक चले राष्ट्रीय शिविर के बाद 55 खिलाड़ियों के पूल से इन 48 का चयन किया गया, जो अब मुख्य कोच हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन वाले शिविर में हिस्सा लेंगे।

हरेंद्र ने कहा, ‘पिछले शिविर में हमने खिलाड़ियों के व्यक्तिगत कौशल पर ध्यान दिया था ताकि कम गलतियां हों। काफी ध्यान गोल स्कोरिंग और पेनल्टी कॉर्नर को बचाने पर दिया गया।’ इन खिलाड़ियों में छह गोलकीपर और 14 डिफेंडर शामिल हैं।

हरेंद्र ने कहा, ‘मेरा मानना है कि ब्रेडा में होने वाली चैंपियंस ट्रोफी में खेलने के लिए खिलाड़ी चुनने को हमारे पास बड़ा पूल है। इस बार यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का अंतिम चरण है तो हम पोडियम स्थान हासिल कर इतिहास का हिस्सा होना चाहेंगे। हमारा ध्यान इसी पर लगा होगा।’

खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:-
गोलकीपर: पीआर श्रीजेश, सूरज करकेरा, कृष्ण बहादुर पाठक, विकास दहिया, जगदीप दयाल, प्रशांत कुमार चौहान
डिफेडर: हरमनप्रीत सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, गुरिंदर सिंह, वरुण कुमार, कोथाजीत सिंह खादांगबाम, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, बीरेंद्र लकड़ा, नीलम संजीव जेस, दीप्सान टिर्की, गुरजिंदर सिंह, जर्मनप्रीत सिंह, अमित गौड़ा, आनंद लकड़ा।
मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, चिंग्लेनसाना सिंह खांगजुम, सुमित, सिमरजीत सिंह, नीलकांत शर्मा, सरदार सिंह, हार्दिक सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, राज कुमार पाल, अमोन मीराश टिर्की, धरमिंदर सिंह, मनप्रीत, विवेक सागर प्रसाद।
फॉरवर्ड: एसवी सुनील, आकाशदीप सिंह, गुरजांत सिंह, मंदीप सिंह, रमनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, सुमित कुमार, मोहम्मद उमर, ए सुदेव बेलिमाग्गा, मोहम्मद रहील मौसीन, अरमान कुरैशी, सुखजीत सिंह, गगनदीप सिंह सीनियर, परदीप सिंह, मनिनंदरजीत सिंह।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Hockey News in Hindi, हॉकी खेल समाचार, Hockey News Update