हाथों को जला सकती है मेहंदी, बचने के लिए ये पढ़ें

यूटिलिटी डेस्क। जिस मेहंदी को आप बड़े शौक से अपने हाथों में लगवाती हैं, वो खूबसूरती बढ़ाने की जगह आपके हाथों की रंगत उड़ा सकती है। जी हां, मॉर्केट में इनदिनों नकली मेहंदी की धूम है। देशभर में ऐसे महंगी सरेआम बिक रही है, जिसमें खतरनाक केमिकल्स का यूज किया जाता है। यदि कोई पांच मिनट में काली मेहंदी लगाने का दावा करे तो समझ लें कि मेहंदी में मिलावट है। ऐसी मेहंदी से आपका हाथ भी जल सकता है। जबलपुर की स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. राजीव शर्मा के मुताबिक किसी भी तरह से रसायन का सही यूज नहीं किया गया है तो यह अपना असर दिखाता है। मेहंदी को लेकर एलर्जिक केस सामने आ रहे हैं। यह हर्बल की बजाय रासायनिक मेहंदी का ही कारण है। इन्फेक्शन होने पर मरीज को कई सीवियर स्किन डिसीज हो सकती है।   मेहंदी में कौन-कौन से हार्मफुल केमिकल्स मिलाते हैं? जानने के लिए पढ़ें आगे की स्लाइड्स…

bhaskar