रिटेल एफडीआई के लिए हो रही सीलिंग: आप

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि दिल्ली में सीलिंग अभियान के लिए सीधे तौर पर केंद्र सरकार जिम्मेदार है और रिटेल एफडीआई को लाने के लिए ही यह सीलिंग की जा रही है। आप ट्रेड विंग के संयोजक बृजेश गोयल और महासचिव विष्णु भार्गव ने बताया कि लगभग 3 महीने पहले ही केंद्र सरकार ने रिटेल में 100 पर्सेंट एफडीआई की इजाजत दी थी, जिसके कारण विदेशी कंपनियां खुलकर भारत में अपने स्टोर खोल सकेंगी और यहां के बाजार को अपने कब्जे में कर लेंगी।

उन्होंने कहा कि एफडीआई लागू करने के तुरंत बाद ही दिल्ली में सीलिंग की प्रक्रिया चालू हो गई और अब तक लगभग 4,000 दुकानों और प्रॉपर्टीज को सील किया जा चुका है। आने वाले दिनों में सीलिंग की कार्रवाई और तेज होगी और अगर ऐसे ही चलता रहा तो आधी दिल्ली की दुकानें सील हो जाएंगी।

आप लीडर्स ने कहा कि केंद्र सरकार इस मुद्दे पर पूरी तरह खामोश है और सीलिंग रोकने के लिए कोई कोशिश नहीं कर रही है। ऐसा लग रहा है कि एफडीआई और विदेशी कंपनियों के लिए ही ये सब किया जा रहा है, जिससे विदेशी कंपनियां आसानी से यहां व्यापार कर सकें ।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News