हर साल 8 इंच धंस रहा है ये शहर, ऐसेे हैं इस देश के 9 और इंटरेस्टिंग FACTS

इंटरनेशनल डेस्क. मेक्सिको का नाम आमतौर पर ड्रग्स कार्टल या फिर क्राइम को लेकर चर्चा में रहता है। इस देश को चॉकलेट, कॉर्न और मिर्च जैसी चीजें दुनिया भर में एक्सपोर्ट करने के लिए भी जाना जाता हैं। इसके अलावा इस देश से जुड़े कई इंटरेस्टिंग फैक्ट्स भी हैं। पहला फैक्ट यहां की मेक्सिको सिटी से जुड़ा है। लेक में डूबे एज्टेक सिटी के ऊपर बसा यह शहर हर साल 6 से 8 इंच तक धंसता जा रहा है। इसकी वजह जमीन के नीचे पानी का स्तर तेजी से गिरना है। इसके कारण यहां की बिल्डिंग्स भी लगातार धंसती जा रही हैं। आगे की स्लाइड्स में जानें मेक्सिको के ऐसे ही 9 और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स…

bhaskar