हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं था और अब हम चैंपियन हैं: सरफराज

लंदन
भारत को हराकर चैंपियंस ट्रोफी जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने अपने गेंदबाजों को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि उनकी टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं था लिहाजा वे खुलकर खेले।

सरफराज ने कहा, ‘भारत से पहला मैच हारने के बाद मैने अपनी टीम से कहा कि टूर्नमेंट अभी खत्म नहीं हुआ है। हम उस हार से उबरकर अच्छा खेले और खिताब जीता।’

उन्होंने कहा, ‘इसका पूरा श्रेय गेंदबाजों आमिर, हसन अली, शादाब, जुनैद और हफीज को जाता है। यह युवा टीम है और सभी बहुत अच्छा खेले। यह खिताब हमारा मनोबल बढ़ाएगा। हम ऐसे खेले मानो खोने के लिये कुछ नहीं है और अब हम चैंपियन हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए, टीम के लिए और देश के लिए यह बड़ा पल है। मैं अपने मुल्कवासियों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हमारा साथ दिया।’

शतक जमाने वाले फखर जमान की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘वह बेहतरीन खिलाड़ी है ।यह उसका पहला आईसीसी टूर्नमेंट था और वह चैंपियन की तरह खेला। वह पाकिस्तान के लिए महान खिलाड़ी साबित होगा। उम्मीद है कि आगे भी अच्छा खेलता रहे।’

मैन ऑफ द टूर्नमेंट हसन अली ने कहा कि दबाव के बिना खेलना उनकी सफलता की कुंजी साबित हुआ। उन्होने कहा, ‘मैं लगातार सीख रहा हूं। मैने कोई दबाव लिए बिना गेंदबाजी की और उसका फल मिला। हम सभी के लिए यह खास पल है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times