स्नोडेन की वजह से ब्रिटेन को क्यों वापस बुलाने पड़े विदेशों से जासूस, जानिए अभी

लंदन. ब्रिटेन की सीक्रेट एजेंसी एमआई6 ने विरोधी देशों के लाइव ऑपरेशन्स में तैनात अपने सभी जासूसों को वापस बुला लिया है। पूर्व अमेरिकी नेशनल सिक्युरिटी एजेंसी कॉन्ट्रेक्टर एडवर्ड स्नोडेन द्वारा टॉप सीक्रेट फाइल्स लीक किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। संडे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रूस और चीन ने इन सीक्रेट फाइल्स से अहम जानकारी चुरा ली है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि स्नोडेन ने खुद यह डाटा रूस और चीन को सौंपा है या इन देशों ने इसे चुराया है।   जासूसों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संडे टाइम्स को बताया, "रूसी और चीनियों के पास हमारी खुफिया जानकारी है। इसका मतलब साफ है कि हम इन देशों में काम कर रहे अपने सभी जासूसों को तुरंत हटा रहे हैं। यह उनकी और देश की सुरक्षा का मामला है।" एक ब्रिटिश खुफिया सूत्र ने बताया, "स्नोडेन ने हमें बेहिसाब नुकसान पहुंचाया है। न्यूजपेपर ने ब्रिटिश पीएमओ, गृह मंत्रालय और सिक्युरिटी सर्विसेज के अधिकारियों के हवाले से दावा किया है कि रूस और चीन…

bhaskar