सौ साल पुराना बोतलबंद संदेश मिला

लंदन

एक सदी पुराना संदेश संभवत: अपने मुकाम तक पहुंच गया। दक्षिण सागर में संभवत: 1904 से 1906 के बीच किसी समय बोतल में बंद कर छोड़ा गया यह संदेश जर्मन आईलैंड ऑफ एमरम के तट पर एक युगल को अप्रैल में मिला। उसके अंदर एक पोस्टकार्ड पर लिखा था कि यह पोस्टकार्ड यूके स्थित मरीन बायलॉजिकल असोसिएशन के पास पहुंचा दिया जाए।

इस समूह के प्रवक्ता गाय बेकर ने कहा कि यह संदेश पाकर हम उत्साहित हैं। बेकर ने कहा कि ऐसी लगभग 1000 बोतलें दक्षिण सागर में रिसर्चर जॉर्ज पार्कर बिडर ने डाली थीं। वह बाद में इस असोसिएशन के अध्यक्ष भी बने।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times