सैमसंग कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट हैं ये इंडियन, इंटरेस्टिंग है लव स्टोरी

इंटरनेशनल डेस्क. सैमसंग कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मिस्त्री के घर बेटी का जन्म हुआ है। गुरुवार को प्रणव ने सोशल मीडिया में बेटी की फोटो पोस्ट कर अपनी खुशी बयां की। बताते चलें कि प्रणव का एक तीन साल का बेटा भी है, जिसका नाम एवम है। वहीं, बेटी का नाम ‘ऐओना’ रखा है। गुजरात के पालनपुर में रहने वाले प्रणव की शादी चीन की सेलिब्रिटी चिजीय चेन से हुई है। इस तरह तय किया सैमसंग कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट बनने तक का सफर…   – प्रणव का जन्म नॉर्थ गुजरात की पालनपुर सिटी में 14 मई, 1981 को हुआ। परिवार में दो बहनें जिग्ना और श्वेता भी हैं।  – प्रणव ने अहमदाबाद के ‘निरमा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी’ से कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की डिग्री और मुंबई के ‘इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर’ से मास्टर की डिग्री ली।  – इसके बाद वे कुछ सालों तक अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के रिसर्च असिस्टेंट के पद पर रहे। – प्रणव ने सैमसंग कंपनी 2012 में डायरेक्टर ऑफ रिसर्च के पद पर ज्वॉइन की थी। अब वे कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट के अलावा थिंक टीम…

bhaskar