सेंसर बोर्ड से ही लीक हुई थी ‘उड़ता पंजाब’? 70 हजार बार की गई अपलोड

मुंबई. शुक्रवार को रिलीज हुई 'उड़ता पंजाब' का अनकट वर्जन इंटरनेट पर लीक हो चुका है। आरोप लग रहे हैं कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस को नुकसान पहुंचाने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी या सेंसर बोर्ड) के किसी शख्स ने ही इसे लीक किया है। इंटरनेट की लाइव स्ट्रीमिंग वेबसाइट्स पर फिल्म को 70 हजार बार से ज्यादा अपलोड किया गया था। अलग-अलग राज्यों के एंटी पायरेसी विंग को 732 वेबसाइट्स पर लीक हुई मूवी के ट्रेसेस मिले।  लीक वर्जन में कोई कट नहीं…   – फिल्म के दो वर्जन लीक हुए थे। पहला वर्जन फुल लेंथ यानी 2 घंटे 20 मिनट का है। – दूसरा वर्जन 40 मिनट का बताया जा रहा है, जिसमें वे सारे कॉन्ट्रोवर्शियल फुटेज हैं, जिन्हें सेंसर बोर्ड फिल्म से हटाना चाहता था। – गुरुवार को इसे लाखों लोगों ने डाउनलोड भी किया। – दो अंग्रेजी अखबारों की रिपोर्ट के मुताबिक, लीक हुए वर्जन में कई जगह ‘For Censor’ का वाॅटरमार्क नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि फिल्म सेंसर बोर्ड से ही लीक हुई है।  – आरोप ये लग रहे हैं कि सेंसर बोर्ड के ही किसी मेंबर ने फिल्म को लीक किया है ताकि…

bhaskar