सेंसर बोर्ड में फंसी अनुराग की एक और फिल्म, नवाजुद्दीन पा चुके हैं बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

नई दिल्ली. 'उड़ता पंजाब' के बाद अनुराग कश्यप के प्रोडक्शन की एक और फिल्म को लेकर विवाद हो गया है। फिल्म का नाम है- हरामखोर। सेंसर बोर्ड ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है। बोर्ड ने फिल्म की थीम पर आपत्ति जताई है। जबकि इंटरनेशनल लेवल पर यह फिल्म काफी तारीफ हासिल कर चुकी है।स्टूडेंट-टीचर के रोमांस पर बेस्ड है फिल्म…   – फिल्म 'हरामखोर' एक स्टूडेंट और टीचर के रोमांस पर बेस्ड है।  – फिल्ममेकर्स ने अब इस मामले को फिल्म सर्टिफिकेशन अपीलेट ट्रिब्यूनल (FCAT) के पास ले जाने की योजना बनाई है। – 'हरामखोर' का डायरेक्शन श्लोक शर्मा ने किया है। यह एक छोटे गुजराती शहर की कहानी है।  – अनुराग कश्यप और गुनीत मोंगा ने इसे सिख्या एंटरटेनमेंट बैनर के तहत प्रोड्यूस किया है।    – 'हरामखोर' का प्रीमियर 15th अनुअल न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजिल्स (IFFLA) में हो चुका है। –  न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में नवाजुद्दीन को इसके लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिल चुका…

bhaskar