सूदन रावत पत्नी और समर्थकों के साथ आज जाएंगे BSP में

गाजियाबाद
एसपी से निष्कासित सुधन रावत शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ बीएसपी जॉइन करेंगे। इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है। उन्हें पार्टी में शामिल करने की घोषाणा बीएसपी के वेस्टर्न यूपी इंचार्ज नसीमुद्दीन सिद्दीकी करेंगे। इस दौरान सुधन रावत को बीएसपी के टिकट पर मुरादनगर का उम्मीदवार भी घोषित किया जा सकता है। हार के बाद किया नजरंदाज : एसपी की टिकट पर 2 बार मेयर और एक बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुके सुधन रावत फरवरी-2016 में मेयर चुनाव में हारने के बाद से ही पार्टी में अलग-थलग कर दिए गए थे। न तो उन्हें संगठन की मीटिंग में बुलाया जा रहा था और न ही वह पार्टी के अन्य किसी कार्यक्रम में नजर आ रहे थे। पार्टी सूत्रों बताते हैं कि खुद को पार्टी संगठन के नेताओं की ओर से उपेक्षित किए जाने की शिकायत उन्होंने एसपी के कई वरिष्ठ नेताओं से की थी। लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला, जिससे वे खिन्न थे। दिल्ली में मिले थे मायावती से : मेयर चुनाव में एसपी के परंपरागत वोट माने जाने वाले मुस्लिम मतों के भी न मिलने से सुधन को अपना राजनैतिक भविष्य समाप्त होता नजर आ रहा था। इस बीच बीएसपी के एक नेता ने उसने संपर्क कर पार्टी में आने का ऑफर दिया। इसके अलावा यह भी कहा गया कि अगर वह बीएसपी में आएंगे तो उन्हें मुरादनगर से टिकट भी मिल सकता है। इसके लिए उन्हें पार्टी चीफ मायावती से मुलाकात करनी होगी। इसके बाद सुधन रावत ने अपनी पत्नी विभा रावत के साथ दिल्ली में मायावती से मुलाकात की। माया ने उनसे राजनीति के विभिन्न पहलुओं पर विचार किया। इसके बाद उन्होंने सूदन से कहा कि वह पार्टी में आए और पार्टी की नीतियों के अनुसार कार्य करें। सूत्र बताते हैं कि सूदन को मुरादनगर विस क्षेत्र में सक्रिय होने का भी इशारा कर दिया गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार