सुबह 7 बजे उठने से नाइट क्लब तक, यूं था Big B का रूटीन, 500 रु थी सैलरी

कोलकाता से dainikbhaskar.com। पहली मूवी में काम करने से पहले अमिताभ बच्चन 1962 से 1969 तक कोलकाता में रहे। यहां उन्होंने 7 साल में 4 अलग-अलग कंपनियों में जॉब की। उनकी पहली जॉब कोलकाता में ब्रिटिश कोल फर्म 'बर्ड एंड कंपनी' में बतौर एक्जीक्यूटिव लगी थी। वहां से रिजाइन के बाद दूसरी जॉब 'मैकिनन मैकेंजी' में, तीसरी 'शॉ वैलेस' में और लास्ट जॉब के तौर पर ब्रिटिश शिपिंग कंपनी 'ब्लैकर एंड कंपनी' में बतौर मार्केटिंग एक्जीक्युटिव काम किया।   फिल्मों में आने से पहले उन्होंने जिन-जिन कंपनियों में काम किया वहां के बारे में अपने रीडर्स को बताने के लिए dainikbhaskar.com कोलकाता में इन कंपनियों के ऑफिस पहुंचा। और वहां अमिताभ के साथ काम कर चुके लोगों से बात कर समझा 500 रुपए सैलरी पाने वाले उस दौर के बिग बी का पूरा रूटीन…    सुबह 7 बजे से पहले उठते थे अमिताभ… – 1960 के दशक में बिग बी अक्सर सुबह 7 बजे से पहले उठ जाते थे। – हालांकि, सेटरडे की रात को वो लेट लाइट तक घूमते और पार्टी करते थे। संडे सुबह सोते और फिर लेट जगते थे। – तब के कलीग्स के मुताबिक, बिग बी काफी रिजर्व रहते थे। वो सेलेक्टेड…

bhaskar