सीलिंग: राहुल ने लगाया BJP और आप पर मिलीभगत का आरोप

नई दिल्ली
सीलिंग के मुद्दे पर तमाम व्यापारी संगठन सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मामले पर केंद्र की बीजेपी और दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर मिली भगत का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप का नाटक बंद करो। भाज-आ-प की मिलीभगत और फर्ज़ी लड़ाई में व्यापारियों का बहुत नुकसान हो रहा है। दोनों पार्टियों को राजनीतिक रोटी सेंकने के बजाय इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालना चाहिए।’

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘आपसे आग्रह करता हूं कि संसद में इस मुद्दे को मजबूती से उठाएं। सीलिंग रोकने के लिए बीजेपी पर दबाव बनाएं। आम आदमी पार्टी इस दिशा में उठाए गए किसी भी कदम का समर्थन करेगी।’

बता दें कि सीलिंग के विरोध में मंगलवार को तमाम प्रमुख व्यापारिक संगठनों ने दिल्ली बंद रखने का ऐलान किया था। इससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। हालांकि इस दौरान मेडिकल स्टोर या डेरी जैसी दैनिक जरूरत की चीजों की दुकानें खुलीं। रीटेल और होलसेल मार्केट्स में इस बंद का खासा असर देखने को मिला।

इससे पहले केजरीवाल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर दुकानों की सीलिंग के मुद्दे का समाधान निकालने के लिए उनसे मुलाकात का समय भी मांगा था। सीएम ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को एलान किया था कि अगर 31 मार्च तक सीलिंग अभियान नहीं रूका तो वह भूख हड़ताल करेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News