सीएम जानेंगे व्यापारियों की समस्याएं
|सीएम अरविंद केजरीवाल मंगलवार को जीएसटी कमिटी के सदस्य व्यापारियों के साथ सीधी बात करेंगे और उनकी समस्याएं जानेंगे। इस दौरान डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहेंगे। दिल्ली सरकार ने शहर के प्रमुख बाजारों में जीएसटी कमिटियों को नोटिफाई किया है। दूसरे बाजारों के लिए भी यह प्रक्रिया चल रही है।
आम आदमी पार्टी (आप) ट्रेड विंग के कन्वीनर बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि सीएम के आवास पर होने वाली मीटिंग में करीब 300 व्यापारी हिस्सा लेंगे। व्यापारियों की ओर से वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया को जीएसटी को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा जायेगा। इससे उन मुद्दों को 9 नवंबर की जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में उठाया जा सकेगा। मीटिंग में दिल्ली सरकार द्वारा बनाई जा रही जीएसटी कमिटियों को लेकर भी चर्चा होगी।
दिल्ली सरकार ने 21 से ज्यादा जीएसटी कमिटियों को नोटिफाई किया है। जल्द ही कमिटी की दूसरी लिस्ट भी जारी होगी। ट्रेड विंग लीडर्स का कहना है कि जीएसटी लागू होने के बाद से ही व्यापारी वर्ग जीएसटी के जटिल कानून कायदों से जूझ रहा है। ऐसे में दिल्ली सरकार की ओर से जीएसटी कमिटी के गठन का फैसला लिया गया था। इसका मकसद है कि व्यापारी अपनी समस्याएं दिल्ली सरकार तक पहुंचा सकें।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।