सिलेब्रिटी शेफ और फूड क्रिटिक एंथनी बोरडैन की मौत, आत्महत्या का संदेह

न्यू यॉर्क/लॉस ऐंजिलिस
मशहूर शेफ, फूड क्रिटिक और लेखक एंथनी बोरडैन ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। उनकी उम्र 61 साल थी। सीएनएन सीरीज ‘पार्ट्स अननोन’ के लिए जाने जाने वाले बोरडैन कार्यक्रम के नए सीजन की शूटिंग के लिए फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में थे। सीएनएन ने एक बयान में कहा, ‘हम बेहद दुख के साथ अपने दोस्त एवं सहकर्मी एंथनी बोरडैन की मौत की पुष्टि कर सकते हैं।’

बोरडैन अपनी बेस्ट सेलिंग किताब ‘किचन कान्फिडेंशल : एडवेंचर्स इन द कुलिनरी अंडरबेली’ से लोकप्रिय हुए थे। इसके बाद वह टीवी पर कई कार्यक्रमों में नजर आए। उन्होंने दो ऐमी अवार्ड्स जीते थे। दुनिया भर की मशहूर हस्तियों ने उनकी मौत पर शोक जताया। सिलेब्रिटी शेफ गॉर्डन रामजे ने ट्विटर पर लिखा, ‘एंथनी बोरडैन की मौत से स्तब्ध एवं दुखी हूं। उन्होंने अपने खाने के जरिए बहुत सारे लोगों को संस्कृतियां एवं शहरों के बारे में जानने के लिए प्रेरित किया था।’ पत्रकार, टीवी प्रस्तोता एवं लेखिका टीना ब्राउन ने कहा, ‘जीवंत, शानदार एंथनी बोरडैन की मौत से स्तब्ध एवं दुखी हूं, उन्होंने अमेरिका को इतनी सारी संस्कृति, खुशी एवं समझ से वाकिफ कराया था।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें