सिर्फ 999 रुपये में भरें बेंगलुरू की उड़ान

नई दिल्ली

सस्ती उड़ानों के लिए चर्चित हो चुकी स्पाइसजेट कंपनी ने एक बार फिर अपने किरायों में कटौती की है। कंपनी दक्षिणी और पश्चिमी रूट पर यह 1,899 रुपये में सुविधा उपलब्ध करा रही है। कंपनी ने यह स्कीम एयर एशिया की ओर से महज 999 रुपये में बेंगलुरू-गोवा, बेंगलूरू-कोच्चि, बेंगलुरू-पुणे और गुवाहाटी-इम्फाल रुट पर उड़ान भरने का ऑफर पेश किया है। जिसके बाद स्पाइसजेट ने भी किराये की इस लड़ाई में कूदने का फैसला लेते हुए मुंबई-गोवा, अहमदाबाद-मुंबई, बेंगलुरू-हैदराबाद, चैन्नई-बेंगलुरू, पुणे-बेंगलुरू और कुछ अन्य मार्गों के टिकट महज 1,999 रुपये में प्राप्त किए जा सकते हैं।

हालांकि यह सुविधा कंपनी ने छह से आठ जुलाई तक टिकट बुक कराने वालों के लिए ही दी है। कंपनी ने कहा है कि यह तीन दिन की सेल है। जिसमें आठ जुलाई आधी रात तक बुकिंग की जा सकती है। इस योजना में 15 जुलाई से 30 सितंबर के बीच की अवधि के लिए टिकट बुकिंग कराई जा सकेगी। टिकटों की बुकिंग स्पाइसजेट की वेबसाइट, ऑनलाइन ट्रैवल पोटर्ल और एजेन्ट्स के जरिए ही कराई जा सकती है।

ये टिकट उसके काल सेंटर या टिकट खिड़की पर नहीं दिए जाएंगे। जबकि एयर एशिया का ऑफर अगले साल 15 फरवरी, 2016 से 31 अगस्त, 2016 तक के लिए उपलब्ध है। इस ऑफऱ का लाभ उठाने के लिए 19 जुलाई तक टिकट बुक कराए जा सकते हैं। एयर एशिया ने 1490 रुपये में बेंगलूरू-विशाखापत्तनम, 2,490 रुपये में बेंगलूरू-जयपुर, 2,490 रुपये में बेंगलूरू-चंडीगढ़ और 3,290 रुपये में बेंगलूरू-दिल्ली की उड़ान का ऑफर उपलब्ध है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times