सिद्धू ने थामा कांग्रेस का हाथ, 4 दिन में 2 बार की राहुल गांधी से मुलाकात

नई दिल्ली. नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को आखिरकार कांग्रेस ज्वाइन कर लिया। उन्होंने राहुल गांधी से उनके घर पर मुलाकात भी की। वे 4 दिन में दूसरी बार राहुल से मिले। इससे पहले, शनिवार को पंजाब कांग्रेस प्रेसिडेंट कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था, "सिद्धू सौ फीसदी कांग्रेस में आएंगे। वे असेंबली इलेक्शन में अमृतसर ईस्ट से इलेक्शन लड़ेंगे, जहां से सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर विधायक हैं।" बता दें कि डेढ़ महीने पहले सिद्धू की पत्नी भी कांग्रेस का हाथ थाम चुकी हैं। सितंबर में बीजेपी छोड़ दी थी…   – राहुल के साथ फोटो ट्वीट कर सिद्धू ने लिखा, ''एक नई पारी की शुरुआत। अब फ्रंट फुट पर… पंजाब, पंजाबियत और पंजाबी की जीत जरूर होगी।''   – मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार दिन में राहुल गांधी से सिद्धू की यह दूसरी मुलाकात थी।    – मीटिंग के बाद कांग्रेस स्पोक्सपर्सन रणदीप सिंह सुरजेवाल ने ट्वीट किया, ''कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू का स्वागत करती है।'' – सिद्धू बीजेपी के राज्यसभा सांसद थे, लेकिन पिछले साल 18 जुलाई को उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।…

bhaskar