सिडनी टेस्ट: सम्मान बचाने उतरेगी इंग्लैंड की टीम

सिडनी
एशेज सीरीज से पहले ही गंवा चुकी इंग्लैंड की क्रिकेट टीम आखिरी टेस्ट मैच जीतकर अपने सम्मान की रक्षा करने गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। स्टीवन स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया की कोशिश एक और जीत हासिल कर सीरीज का अंत अपराजित रहते हुए करने की होगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम 3-0 से पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है।

मेलबर्न में खेले गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में एक अच्छी खबर है कि तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोट के बाद वापसी करने को तैयार हैं। वह चौथे टेस्ट मैच में पैर में चोट के कारण नहीं खेले थे। स्टार्क ने पहले तीन मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए हैं। मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम एकादश की घोषणा कर दी है।

स्टार्क के तौर पर टीम में एक ही बदलाव किया गया है। वह जैक्सन बर्ड की जगह टीम में आए हैं। वहीं, पीठ की समस्य से जूझ रहे स्मिथ टीम का नेतृत्व करने को तैयार हैं। स्मिथ ने कहा, ”थोड़ी सी परेशानी हो गई थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है जिसे मैने पहले कभी महसूस नहीं किया हो। मैंने आज नेट में अच्छी बल्लेबाजी की और अच्छे कैच भी पकड़े।”

स्मिथ ने कहा, ”मुझे यहां एससीजी में बल्लेबाजी करना पसंद है। यह मेरा घरेलू मैदान है। मैंने यहां अच्छा स्कोर किया है। इसलिए उम्मीद है कि मैं अपने फॉर्म को जारी रखूंगा।” इंग्लैंड ने लेग स्पिनर मेसन क्रेन को पदार्पण का मौका दिया है। वह क्रिस वोक्स के स्थान पर टीम में आएंगे जो चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। कप्तान जोए रूट ने इस बात की पुष्टि की है।

वोक्स को पिछले मैच में चोट लग गई थी। टीम प्रबंधन उन्हें लेकर जोखिम नहीं लेना चाहता। वोक्स के बाहर होने से हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली को राहत मिली है क्योंकि टीम प्रबंधन अली के स्थान पर क्रेन को टीम में शामिल करने पर विचार कर रहा था। अली का प्रदर्शन इस पूरी सीरीज में निराशाजनक रहा है।

टीमें :

ऑस्ट्रेलिया : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, कैमरून बेनक्रॉफ्ट, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, मिशेल मार्श, टिम पेन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और नाथन लॉयन।
इंग्लैंड : जोए रूट (कप्तान), मार्क स्टोनमैन, एलिस्टर कुक, जेम्स विंसे, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, मेकन क्रेन, टॉम कुरैन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर