साउथ अफ्रीका में द्रविड़ और कोहली से कहां हुई चूक, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने बताई हार की असली वजह
|बटट बोले भारतीय टीम को अपने रवैये पर फिर से सोचने की जरूरत है। दोनों ही चीज चाहे वो अनुभव हो या फिर फार्म। मैंने जो एक बात साउथ अफ्रीका में देखी वो पुजारा और रहाणे को लेकर थी उन्हें फार्म में चल रहे खिलाड़ियों की जगह तरजीह दी गई।