सलमान खान आर्म्स एक्ट मामले में अभियोजन पक्ष की बहस पूरी

जोधपुर। फिल्म अभिनेता सलमान खान के बहुचर्चित शिकार प्रकरण में आर्म्स एक्स मामले में अदालत में अभियोजन पक्ष की ओर से बहस पूरी हो गई है। जोधपुर जिला की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुपमा बिजलानी की अदालत में बहस हुई तथा लोक अभियोजक की बहस का जवाब देने के लिए बचाव पक्ष को आगामी 7 फरवरी की तिथि तय की है।इसी दिन बचाव पक्ष की ओर से विधि दृष्टान भी पेश किए जा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1998 में फिल्म “हम साथ साथ है” की शूटिंग के दौरान जिले के कांकाणी क्षेत्र में दो काले हिरणों के शिकार में उपयोग लिए गए हथियार की लाईसेंस अवधि समाप्त होने के कारण उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अलग से मामला दर्ज कराया गया था। इस शिकार प्रकरण में सलमान खान के अलावा सैफ अली खान, अभिनेत्री तब्बू, नीलम एवं सौनाली बेंद्रे को भी आरोपी बनाया गया है और शिकार के समय ये लोग सलमान के साथ बताए गये हैं।

Patrika Hindi News – news:BollywoodLatest