सर्विस सेक्टर की गिरावट में आई कमी, बेहतरी की बन रहीं उम्मीदें

नोटबंदी के कारण देश का सेवा क्षेत्र जनवरी में लगातार तीसरे महीने गिरावट में रहा। हालांकि अच्छी बात यह है कि गिरावट में थोड़ी कमी आई। निक्केई द्वारा जारी सेवा कारोबार गतिविधि सूचकांक इस दौरान 48.7 दर्ज किया गया। सूचकांक का 50 से नीचे रहना सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में कमी और इससे ऊपर रहना तेजी दर्शाता है, जबकि 50 का स्तर स्थिरता दिखाता है।

Patrika : India’s Leading Hindi News Portal