सर्वशक्ति समन्विते…

  बंगाल की भावप्रवण भूमि। टीएमसी के प्रतिभाप्रवण नेता। मुंबई का ग्लैमरप्रवण बॉलीवुड। तीनों का मिलन, यानी कि मीटिंग भी हो गई थी, रोल भी मिल गया था। लेकिन रोल विलेन का था। फिर क्या था? बंगाल के समस्त भावों, प्रतिभाओं और भूमिकाओं की समन्वय यानी दीदी ने वीटो कर दिया। नाम था त्रिवेदी, दिनेश त्रिवेदी। पूर्व रेल मंत्री।    मैचिंग-मैचिंग मामला  राहुल गांधी पुणे के फिल्म इंस्टीट्यूट गए, और लोग कहते हैं कि वहां छात्रों में हीरो की तरह चमके। आइडिया, पटकथा, निदेशन और कॉस्ट्यूम डिजाइन था अपने जमाने में हीरो से लेकर विलेन तक सर्वकार्य में दक्ष रहे राज बब्बर का। कहा जाता है कि पुणे पहुंचने के 2-3 दिन पहले से राहुल बाबा ने हजामत नहीं बनवाई थी, क्योंकि फिल्म इंस्टीट्यूट के अधिकांश छात्र भी दाढ़ीशुदा हैं। इसी तरह राहुल गांधी टी-शर्ट पहन कर गए थे। यह ड्रेस कोड भी मैचिंग का था।    आओ गप्प लड़ाएं  अगला वित्त सचिव कौन होगा? इतने कयास और चर्चाएं हैं कि क्या बताएं? वरिष्ठता की कतार में सबसे आगे हैं डॉ. हंसमुख अधिया। फिलहाल वित्तीय सेवाओं के सचिव हैं, गुजरात कैडर…

bhaskar