सरल एफडीआई नियमों से सेंसेक्स 248 अंक चढ़कर तीन माह के उच्चस्तर पर

मुंबई

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 248 अंक की बढ़त के साथ 28,446.12 अंक पर पहुंच गया, जो इसका तीन महीने का उच्चस्तर है। सरकार द्वारा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियमों को आसान करने के लिए गुरूवार को उठाए उठाए गए कदमों से बैंकिंग शेयर आकर्षक का केंद्र रहे। सरकार का निर्णय निजी बैंकिंग क्षेत्र के लिए एक बड़ा अच्छा निर्णय माना जा रहा है।

एफडीआई नियमों के सरलीकरण, सकारात्मक वैश्विक संकेतों तथा विदेशी फंडों का प्रवाह बढ़ने से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,600 अंक के पार निकलकर 8,608.05 अंक पर बंद हुआ, जो इसका तीन माह का उच्चस्तर है। हेम सिक्यॉरिटीज के निदेशक गौरव जैन ने कहा, ‘बाजार में तेजी जारी है। सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के संबंध में विदेशी निवेश की संयुक्त सीमाएं लागू करने के निर्णय से पूंजी निवेश बढ़ने की संभावना से बाजार में आज निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।’

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश ढांचे को तर्कसंगत बनाने के लिए सरकार ने आज विभिन्न क्षेत्रों के संबंध में सभी प्रकार के विदेशी निवेश को मिलाकर संयुक्त विदेशी निवेश सीमा पेश की है। इन खबरों के बाद एक्सिस बैंक का शेयर 4.14 प्रतिशत, कोटक बैंक 4.03 प्रतिशत, यस बैंक 3.11 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.54 प्रतिशत, एसबीआई 1.29 प्रशित और आईसीआईसीआई बैंक 0.83 प्रतिशत चढ़ गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ 28,259.70 अंक पर खुलने के बाद 28,478.43 अंक तक चढ़ गया था। अंत में यह 247.83 अंक या 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,446.12 अंक पर बंद हुआ। यह 16 अप्रैल के बाद उसका शीर्ष स्तर है। उस दिन सेंसेक्स 28,666.04 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 84.25 अंक या 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,600 अंक के पार 8,608.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,542.90 से 8,613.20 अंक के दायरे में रहा।

इससे पहले 16 अप्रैल को निफ्टी 8,706.70 अंक पर बंद हुआ था। विदेशी बाजारों में शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार ऊपर चल रहे थे। इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने बुधवार को 407.69 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीद की। एशियाई बाजारों चीन, हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर, जापान और दक्षिण कोरिया 0.43 से 0.72 प्रतिशत चढ़े। ताइवान के बाजार में 0.13 प्रतिशत की गिरावट आई। घरेलू बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 में लाभ रहा।

सेंसेक्स की कंपनियों में भेल में 2.36 प्रतिशत, एचडीएफसी में 1.63 प्रतिशत, सिप्ला में 1.43 प्रतिशत, डॉ. रेड्डीज लैब में 1.34 प्रतिशत, आईटीसी में 1.24 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्टरीज में 1.21 प्रतिशत, एनटीपीसी में 1.20 प्रतिशत और हिंडाल्को में 1.08 प्रतिशत का लाभ रहा। वहीं, दूसरी ओर वेदांता का शेयर 1.17 प्रतिशत टूट गया। एमएंडएम में 0.91 प्रतिशत का नुकसान रहा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times