सरकार बेचे तो भी कोई एयर इंडिया को नहीं खरीदेगा: अशोक गजपति राजू

नई दिल्ली

सिविल एविएशन मिनिस्टर अशोक गजपति राजू ने कहा है कि एयर इंडिया की माली हालत इस समय इतनी खराब है कि अगर सरकार इसे बेचना चाहे तो भी इसे कोई खरीददार नहीं मिलेगा।

उन्होंने बताया कि सरकार का एयर इंडिया से विनिवेश का कोई इरादा नही है। एयर इंडिया इस वक्त सही दिशा में काम कर रहा है और उसमें ऊंची उड़ान भरने की क्षमता है। एयर इंडिया पर इस वक्त लगभग 50,000 करोड़ का कर्ज है।

गौरतलब है कि 2007 में एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइन्स के विलय के बाद से ही एयर इंडिया की आर्थिक हालत अच्छी नहीं रही है। पिछली यूपीए सरकार ने एयर इंडिया की आर्थिक हालात सुधारने के लिए 30,000 करोड़ का बेलआउट पैकेज भी जारी किया था।

अशोक ने कहा ‘एयर इंडिया अच्छी एयर लाइन है। मुझे यह पसंद है। लेकिन मैं अनंत काल के लिए एयर इंडिया को टौक्सपेयर्स के पैसे देने का वादा नहीं कर सकता हूं।’ उन्होंने कहा कि वह दूसरों की तरह एयर इंडिया की झूठी बड़ाई नहीं करेंगे। अशोक राजू ने कहा कि एयर इंडिया को इस वक्त ज्यादा एकजुट तरीके से कार्य करने की जरुरत है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business