‘सरकारी स्कूलों के गेस्ट टीचर्स को रेग्युलर करना जरूरी’

नई दिल्ली
रेग्युलर टीचर्स की अपॉइन्टमेंट प्रोसेस शुरू करने संबंधी एलजी के लेटर का जवाब देते हुए डेप्युटी सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार 15 हजार से ज्यादा गेस्ट टीचर्स को रेग्युलर करना चाहती है। इस बारे में 4 अक्टूबर को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में बिल भी लाया जा रहा है। डेप्युटी सीएम इस मुद्दे पर शुक्रवार को एलजी से भी मिले। उन्होंने कहा कि गेस्ट टीचर्स को रेग्युलर करना खाली पड़े पदों को भरने का सहज तरीका है। दिल्ली कैबिनेट ने बुधवार को 15 हजार गेस्ट टीचर्स को रेग्युलर करने के लिए एक बिल को मंजूरी दी थी।

एलजी ने गुरुवार को डेप्युटी सीएम को लिखे लेटर में डीएसएसएसबी द्वारा टीचर्स की भर्ती फिर शुरू करने को कहा था। एलजी ने कहा था कि टीचर्स के खाली पदों से क्लासरूम टीचिंग प्रभावित हो रही है। सिसोदिया ने कहा कि नए टीचर्स की भर्ती करने में दो से तीन साल लगेंगे और तब तक दिल्ली की शिक्षा प्रणाली के लिए किए गए हमारे अच्छे कार्य पटरी से उतर जाएंगे। सालों से सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे गेस्ट टीचर्स को रेग्युलर किया जाता है तो इससे सरकारी स्कूलों में सुधार की प्रक्रिया को और बल मिलेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi