सबसे बड़ा है चीन का हाईस्पीड ट्रेन नेटवर्क, यहां भागती है सबसे फास्ट ट्रेन

इंटरनेशनल डेस्क. चीन का हाईस्पीड रेल नेटवर्क वर्ल्ड का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। 19 हजार किमी का लंबा ट्रैक वर्ल्ड का 60% है। 2020 तक इसे 30 हजार किमी करने की प्लानिंग है। बता दें कि हाईस्पीड रेल नेटवर्क की शुरुअात 2007 में हुई थी। तब इसमें हर दिन ढाई लाख लोग सफर करते थे। 2014 तक इसमें हर दिन सफर करने वाले 25 लाख हर दिन सफर करने लगे। बता दें, इस ट्रैक पर वर्ल्ड की दूसरी सबसे तेज ट्रेन शंघाई मैग्लेव दौड़ती है। जानिए चीन हाईस्पीड ट्रेन से जुड़ी खास बातें… – हार्बिन-वुहान रेलवे लाइन चीन का सबसे लंबा हाईस्पीड रेलवे ट्रैक है। इसकी 2446 किमी का सफर तय करने में 14 घंटे 38 मिनट का समय लगता है। – शेओगुआन से लिएंग तक 248 किमी का सफर 316.6 किमी/घंटा स्पीड से सिर्फ 47 मिनट में खत्म हो जाता है। – लेंझाउ-शिनझियांग ट्रैक क्विलिअन माउंटेन पर वर्ल्ड के हाइएस्ट टनल से होकर गुजरता है। इसकी ऊंचाई 4345 मीटर है। वहीं, टनल की लंबाई 9.49 किमी है। – ईस्टर्न शेंडोंग प्रॉविन्स में चेंगल से वेफेंग तक 24 किमी का इकोनॉमी क्लास टिकट 46 रुपए है। ये हाईस्पीड ट्रेन का सबसे सस्ता किराया है।  – बीजिंग-शंघाई हाईस्पीड ट्रेन के…

bhaskar