सबसे ज्यादा डॉक्टरों वाला है ये देश, पेट्रोल के लिए किया था डॉक्टर्स का सौदा

टरनेशनल डेस्क. क्यूबा के पूर्व प्रेसिडेंट फिदेल कास्त्रो का शनिवार को 90 साल की उम्र में निधन हो गया था। इसी के चलते क्यूबा मीडिया की सुर्खियों में है। अब तक हम आपको कास्त्रो और क्यूबा से जुड़े कई इंटरेस्टिंग फैक्ट्स बता चुके हैं। इसी क्रम में आज हम क्यूबा के डॉक्टर्स की बात कर रहे हैं, क्योंकि दुनिया में क्यूबा ही क्यूबा सबसे ज्यादा डॉक्टर्स वाला देश है। यहां प्रति 70 व्यक्ति के लिए एक डॉक्टर है। क्यूबा ने पेट्रोल के लिए किया था डॉक्टर्स का सौदा…   – अमेरिका ने क्यूबा क्रांति (1960) के बाद से ही क्यूबा पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे।  – इससे दुनिया के कई देशों से क्यूबा का आर्थिक व्यवहार भी खत्म हो गया था। – इस दौरान, क्यूबा को सिर्फ सोवियत यूनियन का ही सहारा था। – लेकिन, 1991 में सोवियत यूनियन के टूट गया, जिसका सीधा असर क्यूबा पर हुआ। – रूस को छोड़कर सोवियत यूनियन के लगभग सभी देशों क्यूबा से संबंध खत्म कर लिए। – इससे क्यूबा की आर्थिक स्थिति खराब हो गई। सप्लाई बंद होने से देश में पेट्रोल की किल्लत शुरू हो गई। – वहीं, दूसरी तरफ क्यूबा का सहयोगी और पड़ोसी मुल्क…

bhaskar