सपा नेता के भतीजे समेत 9 भूमाफिया पर गैंगस्टर

गाजियाबाद

भूमाफियाओं के खिलाफ प्रशासन के सख्त रुख का असर दिखने लगा है। इसके तहत मंगलवार को पुलिस ने विजयनगर क्षेत्र में सक्रिय 9 भूमाफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की। इनमें एक सपा नेता का भतीजा भी शामिल है।

विजयनगर थाना इंचार्ज नरेश कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में काफी समय से सक्रिय भूमाफिया सरकारी और गैर सरकारी जमीनों पर गैंग बनाकर कब्जे कर रहे हैं। जांच में सभी शिकायतें सही पाई गईं, जिसके बाद पूरी रिपोर्ट एसएसपी को भेजी गई थी।

एसएसपी के माध्यम से डीएम को भेजी गई रिपोर्ट के बाद 9 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर की कार्रवाई जिन भूमाफियाओं के खिलाफ हुई है, उनमें 5 बाहरी जिलों के हैं।

इनमें पृथ्वी सिंह (हाथरस), गोपाल (खंजरपुर, नोएडा फेज-2), विकास (देवरिया), विक्की (देवरिया), राजीव (सरोजनी नगर, दिल्ली) संदीप जिंदल (नेहरु नगर), गजेंद्र (इंद्रगढ़ी, मसूरी), जितेंद्र बबलू (विजय नगर) और मोहित (आरडीसी, राजनगर) शामिल हैं। मोहित सपा नेता का भतीजा है, जिनकी गिनती अखिलेश सरकार के दौरान कद्दावर नेताओं में होती थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

उत्तर प्रदेश न्यूज़, Uttar Pradesh News in Hindi, उ प्र न्यूज़, Latest Uttar Pradesh News, यूपी समाचार