सड़क हादसों में तीन की मौत, भीड़ ने खलासी को मार डाला
|भदोही
भदोही में बुधवार को अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ज्ञानपुर कोतवाली के डभका विशुनपुर गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने खलासी की जमकर पिटाई कर दी जबकि चालक भागने में सफल रहा। उधर, लोगों की पिटाई से घायल खलासी की भी बाद में मृत्यु हो गई।
भदोही में बुधवार को अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ज्ञानपुर कोतवाली के डभका विशुनपुर गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने खलासी की जमकर पिटाई कर दी जबकि चालक भागने में सफल रहा। उधर, लोगों की पिटाई से घायल खलासी की भी बाद में मृत्यु हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक खरगपुर निवासी रवि शंकर दीक्षित (68 वर्ष) बुधवार सुबह करीब आठ बजे बाइक पर आटा लादकर घर आ रहे थे। इस बीच डभका विशुनपुर गांव में मिर्जापुर से ज्ञानपुर की ओर ओवरलोड बालू लदे ट्रक की चपेट में आ गए। बुजुर्ग की मौत से नाराज ग्रामीणों ने ट्रक खलासी की इस कदर पिटाई कर दी की घटना स्थल पर ही उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उधर, जिले के औराई थाने के उगापुर में भदोही -औराई मार्ग पर मुक्तापुर निवासी अभिषेक विश्वकर्मा (23 वर्ष) की कार की चपेट में आने से मौत हो गई । वह अपने भाई राजीव विश्वकर्मा के साथ स्कूटी से भदोही जा रहा था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार – Latest UP News in Hindi, Uttar Pradesh News