झुग्गी बस्ती में रात बिताकर समां बांध रहे हैं मनोज तिवारी

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली

अभिनेता, सांसद व दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी आजकल झुग्गी बस्तियों में रात बिताकर खासा समां बांध रहे हैं। ऐसे प्रवासों में लोग अपनी समस्याओं की जानकारी तो देते ही हैं, साथ ही उनसे भोजपुरी गीत गाने की मांग भी करते हैं। तिवारी का कहना है कि झुग्गी बस्तियों में रात बिताना उनके जीवन का एक नया अनुभव है।

बीजेपी अध्यक्ष ने कल रात नांगलोई के भीम नगर जेजे कलस्टर में रात बिताई और आज सुबह भी लोगों से उनकी समस्याओं को लेकर बातचीत की। इस प्रवास में उनके साथ पूर्व विधायक मनोज शौकीन, पवन शर्मा, पार्टी नेता अशोक गोयल देवरा भी साथ थे। इससे पूर्व तिवारी ने इंद्रपुरी स्थित गैस गोदाम झुग्गी बस्ती में भी रात बिताई थी और वहां के गरीबों से उनके सुख-दुख साझा किए थे। मनोज तिवारी का कहना है कि लोगों के अनुरोधों को स्वीकार करते हुये उन्होंने झुग्गी बस्तियों, पुनर्वास कालोनियों, अनधिकृत कालोनियों, दिल्ली देहात, शहरीकृत गांव में लोगों की समस्या का प्रत्यक्ष अनुभव करने के लिए वहां रात्रि प्रवास का निर्णय किया है।

बीजेपी अध्यक्ष ने कल रात वहां एक गोदाम में रात बिताई। इससे पहले झुग्गी बस्ती के एक वाल्मिकी परिवार के साथ रात का भोजन किया। बताते हैं कि झुग्गी बस्ती मे उनका जबर्दस्त स्वागत किया गया और बच्चों, युवाओं के साथ-साथ महिलाएं भी उनसे बात करने और समस्याओं को बताने को आतुर नजर आईं। रात में जब वह किसी घर के बाहर बैठते हैं तो उनसे भोजपुरी गीत गाने का अनुरोध किया जाता है, वह गुनगुनाते और लोग झूमते हैं। लोग अपनी समस्या को बताने को लेकर बेहद गंभीर नजर आते हैं और बताते है कि देश की राजधानी में उन्हें बुनियादी सुविधाओं के लिए भी तरसना पड़ रहा है। लोग आरोप लगाते है कि जनप्रतिनिधि उनकी समस्या सुनने को नहीं आते हैं और बस्ती में विकास कार्यक्रम नहीं हो रहे हैं। राशन की समस्या का भी लोग बार-बार जिक्र करते हैं और यह भी कहते हैं कि वहां कानून व्यवस्थ की गंभीर समस्या है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi