सचिन ने शाहरुख के साथ शेयर की तस्वीर, खास टोपी पहने आए नजर
|रेकॉर्ड्स के बादशाह दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और लगातार अपने फैंस के लिए कुछ शेयर करते रहते हैं। साल 2013 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सचिन ने हाल में बॉलिवुड के किंग शाहरुख खान से मुलाकात की। सचिन ने अपनी और शाहरुख की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है।
पढ़ें, सचिन के किटअप चैलेंज को विराट को किया स्वीकार
‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ के नाम से मशहूर सचिन ने शाहरुख के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- जब SRK से मिले SRT। सचिन और शाहरुख अपनी इस तस्वीर में खास तरह की टोपी पहने हुए हैं। उनके इस फोटो को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं जबकि 2000 से ज्यादा यूजर्स ने इस पर कॉमेंट्स किए हैं।
इससे पहले सचिन ने सोशल मीडिया पर लोगों से ‘KitUpChallenge’ मंजूर करने के लिए कहा था जिसमें उन्होंने अलग-अलग खेलों के कई दिग्गज खिलाड़ियों को भी भागीदार बनाया। सचिन ने इस विडियो में कहा, ‘मैंने बचपन से सारे स्पोर्ट्स खेलना इंजॉय किया है। अभी भारत में फिट इंडिया चैलेंज जारी है और उसी का नया रूप है। आपको जो भी खेल खेलना पसंद हो, जाइए.. किट पहनिए और खेलना इंजॉय कीजिए।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।