सऊदी हवाई हमले के बीच ईरान ने यमन के पास तैनात किए दो जंगी जहाज

सना/तेहरान. यमन में विद्रोहियों की मदद कर रहे ईरान ने अब वहां अपने दो वारशिप (जंगी युद्धपोत) भी भेज दिए हैं। ईरान के इस कदम से यमन के हालात और बिगड़ सकते हैं क्योंकि सऊदी अरब वहां विद्रोहियों के खिलाफ हवाई हमले कर रहा है। हालांकि ईरान ने इस आरोप का खंडन किया है कि वह विद्रोहियों की मदद कर रहा है या उसने विद्रोहियों की ही मदद के लिए यमन की समुद्री सीमा में जंगी जहाज भेजे हैं।    ईरान का विद्रोहियों की मदद से इनकार   बता दें कि यमन सरकार के खिलाफ हाउती विद्रोहियों ने जंग छेड़ रखी है और राष्ट्रपति अब्द रब्बू मंसूर हादी देश छोड़कर भाग गए हैं। हादी फिलहाल रियाद में हैं। यमन की सेना सऊदी और कुछ अन्य देशों के सहयोग से विद्रोहियों के खिलाफ संघर्ष कर रही है। ईरान पर आरोप है कि वह विद्रोहियों को हथियार और आर्थिक मदद दे रहा है लेकिन, ईरान का कहना है कि वह केवल मानवीय मदद करता है। यमन में जारी जंग में अब तक करीब 643 नागरिक मारे गए हैं जिनमें से कई बच्चे हैं। WHO के मुताबिक करीब एक लाख लोग बेघर भी हुए हैं।    वारशिप की तैनाती पर ईरान की सफाई दूसरी ओर, यमन के लिए…

bhaskar