संसद की मंजूरी मिलने के बाद ब्रेग्जिट प्रक्रिया पर ब्रिटेन में श्वेत पत्र जारी

लंदन
ब्रेग्जिट वार्ता शुरू करने पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री टरीसा मे को जरूरी संसदीय मंजूरी मिलने के एक दिन बाद सरकार ने गुरुवार अपनी वार्ता योजना पर एक श्वेत-पत्र प्रकाशित किया। ब्रेग्जिट पर मंत्री डेविड डेविस ने हाउस ऑफ कॉमन्स को बताया कि सरकार ग्रेट रिपील बिल से पहले एक और श्वेत-पत्र प्रकाशित करेगी। यह बिल 28 सदस्यों वाले आर्थिक ब्लॉक से ब्रिटेन के निकलने की ब्रिटेन की मंशा का औपचारिक एलान होगा। डेविस ने संसद से कहा, ‘सबसे अच्छे दिन अभी आने हैं।’ ब्रेग्जिट के बाद ब्रिटेन में रहने वाले यूरोपीय संघ के नागरिकों के अधिकारों के बारे में एक सवाल के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों को ब्रिटेन से बाहर नहीं फेकूंगा।’

श्वेत पत्र में ब्रेग्टिज के लिए मे के 12 वार्ता उद्देश्यों की चर्चा की गई है जिसे ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने पिछले महीने अपने भाषण में पेश किया था। इससे पहले हाउस ऑफ कॉमन्स के सदस्यों ने विधेयक को आगे बढ़ाने के लिए कल 114 के मुकाबले 498 मत दिए। यह विधेयक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री मे को ईयू छोड़ने की औपचारिक प्रक्रिया लिस्बन संधि के अनुच्छेद 50 को प्रभाव में लाने का अधिकार देगा। कॉमन्स और हाउस ऑफ लार्ड्स में और संवीक्षा के बाद यह विधेयक कानून बनेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें