श्रीलंका में तमिल में राष्ट्रगान की इजाजत पर विवाद

कोलंबो
श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना राष्ट्रगान को तमिल में गाने की इजाजत देकर विवादों में घिर गए हैं।

उनकी अपनी ही श्रीलंकन फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) ने उनके इस कदम की आलोचना की है। पार्टी के नेता सरत वीरशेकरा ने संसद में कहा, ‘यह कुछ नहीं, बल्कि विश्वासघात है। महज 20 लाख तमिलों को खुश करने का फैसला है। संविधान में स्पष्ट लिखा गया है कि राष्ट्रगान बस राजकीय भाषा में गाया जाए।’

उन्होंने कहा कि भारत में 6.5 करोड तमिल होने के बाद भी राष्ट्रगान तमिल में नहीं गाया जाता है। पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने 2010 से तमिल में राष्ट्रगान गाने पर रोक लगा दी थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times