श्रीलंकाई क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान ने की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

कोलंबो
श्रीलंका के अनुभवी सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। दिलशान ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के साथ दाम्बुला में रविवार को होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच और टी-20 सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। पूर्व एकदिवसीय कप्तान दिलशान ने 1999 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला था।

39 साल के दिलशान ने अब तक अपने देश के लिए 329 वन-डे मैचों में 10,248, 87 टेस्ट मैचों में 5,492 और 78 टी-20 मैचों में 1,884 रन बनाए हैं। वह एकदिवसीय मैचों में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले चौथे श्रीलंकाई और विश्व के 11वें बल्लेबाज हैं। दिलशान ने टेस्ट क्रिकेट से 2013 में ही संन्यास ले लिया था।

दिलशान दूसरे ऐसे श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 150 रनों से ऊपर की तीन पारियां खेली हैं। वह क्रिकेट के सभी प्रारूपों में शतक लगाने वाले दूसरे श्रीलंकाई और विश्व के पांचवें बल्लेबाज हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times