श्रीनिवासन पर ‘वार’, चयन समिति से रोजर बिनी बाहर

मुंबई

बीसीसीआई की 85वीं वार्षिक आम सभा (AGM) की बैठक में कई अहम फैसले हुए हैं। इनमें ‘हितों के टकराव’ के साथ-साथ आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल और आईसीसी अध्यक्ष के तौर पर बीसीसीआई के नए प्रतिनिधि की नियुक्ति शामिल है।

ये रहे कुछ अहम फैसले

हितों का टकराव
संदीप पाटील की अध्यक्षता वाली सीनियर सिलेक्शन कमिटी से रोजर बिनी की छुट्टी हो गई है क्योंकि उनका बेटा स्टुअर्ट बिनी मौजूदा भारतीय टीम का हिस्सा है। साउथ जोन से एमएसके प्रसाद रोजर बिनी की जगह लेंगे। इसके अलावा सौरव गांगुली को बीसीसीआई की तकनीकी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

IPL की नई गवर्निंग काउंसिल
आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल में बदलाव करते हुए इसे छोटा किया गया है। टीम इंडिया के निदेशक रवि शास्त्री को काउंसिल के बाहर कर दिया गया है।

एन श्रीनिवासन से छीनेगा पद
मीटिंग में एन श्रीनिवासन के ICC में रोल पर अहम फैसला लिया गया। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में श्रीनिवास को आईसीसी के चैयरमैन पद से हटाने का फैसला लिया गया है, बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर उनका स्थान लेंगे। बोर्ड जल्द ही इस फैसले के बारे में आईसीसी को सूचित करेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

IPL 2015 News | IPL 8 मुख्य खबरें , IPL News in Hindi