वेस्ट इंडीज के साथ दिन-रात का टेस्ट खेलना चाहता है पाकिस्तान

लाहौर

दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिन-रात का टेस्ट मैच खेलने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट के अधिकारी चाहते हैं कि टीम अक्टूबर में वेस्ट इंडीज के साथ एक दिन-रात का टेस्ट खेले।

समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, वेस्ट इंडीज को संयुक्त अरब अमीरात में अक्टूबर में पाकिस्तान के साथ दो टेस्ट मैच, पांच वनडे और दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। कुछ रिपोर्ट से मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) को एक दिन-रात का टेस्ट मैच खेलने का प्रस्ताव भेजा है।

टेस्ट टीम के कप्तान और पीसीबी क्रिकेट समिति के सलाहकार मिस्बाह-उल-हक ने कहा है कि टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गुलाबी गेंद से खेले इससे पहले अच्छा होगा वह इससे अभ्यास कर ले। मिस्बाह ने बुधवार को कहा, ‘अगर आप अभ्यास नहीं करेंगे तो टेस्ट मैच खेलना काफी मुश्किल होगा। इस बात पर क्रिकेट समिति की पिछली बैठक में चर्चा की गई थी।’

उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजों को शाम के सत्र में फायदा होगा और बल्लेबाजों के लिए लाइट में खेलना मुश्किल होगा। इसी कारण अन्य देश दिन-रात्रि टेस्ट मैच नहीं खेलना चाहते।’ उन्होंने कहा, ‘इसके पीछे एक और कारण गुलाबी गेंद से मैच अभ्यास का ना होना है। खिलाड़ियों ने ऐसे हालात में घर में काफी कम क्रिकेट खेला है। उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने से पहले अभ्यास मैच की जरूरत है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times