वेटिकन ने मदर टेरेसा को दिया संत का दर्जा, 2003 में \’धन्य\’ की गई थीं घोषित

वेटिकन सिटी. मदर टेरेसा को वेटिकन ने मंगलवार को संत की उपाधि देने की घोषणा कर दी। उन्हें चार सितंबर को रोम में एक सेरेमनी के दौरान यह दर्जा दिया जाएगा। टेरेसा की मौत के बाद उनके दो चमत्कारों की वजह से उन्हें संत माना गया है। बता दें कि यह दर्जा पाने के लिए उस शख्स से जुड़े दो चमत्कारों की जरूरत होती है। 2003 में टेरेसा को धन्य घोषित किया गया था। पेट के ट्यूमर से महिला महिला को दिलाई मुक्ति…   – पहले चमत्कार में मदर ने मोनिका बेसरा नाम की बंगाली ट्राइबल महिला को पेट के ट्यूमर से मुक्ति दिलाई थी। – 2003 में एक सेरेमनी के दौरान पोप जॉन पॉल द्वितीय ने मदर के पहले चमत्कार को मान्यता देते हुए उन्हें धन्य (Beatification) घोषित किया था। ये संत बनाए जाने की प्रक्रिया का पहला चरण है।   ब्राजील के ब्रेन ट्यूमर के पीड़ित का था दूसरा चमत्कार…   – मदर टेरेसा का दूसरा चमत्कार ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित ब्राजील के एक व्यक्ति के इलाज से जुड़ा हुआ है। – 2008 में यह शख्स मल्टीपल ब्रेन ट्यूमर से ठीक हो गया था।  – बीते साल पोप फ्रांसिस ने उनके दूसरे मेडिकल मिरेकल (चमत्कार) को मान्यता दे…

bhaskar