विश्व कप में पाकिस्तान नहीं है भारत के लिए बड़ा खतरा – अजहरूद्दीन

नई दिल्ली। तीन विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को जीत का स्वाद चखाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन का मानना है कि डिफेंडिंग चैम्पियंस के लिए पाकिस्तान बड़ा खतरा नहीं है। गौरतलब है कि विश्व कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ 15 फरवरी को एडेलेड में खेला जाना है। अजहरूद्दीन ने कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा ही बड़ा होता है। हम विश्व कप में कभी भी पाकिस्तान से नहीं हारे हैं और मैच खेलने जाते समय यह बात सबके दिमाग में रहेगी। मेरा विश्वास है कि टीम इंडिया मजबूत टीम है और अगर टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा तो मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा हो सकता है।”अजहर को हालांकि यह भी लगता है कि पाकिस्तान के साथ मैच के बाद टीम इंडिया के लिए राह इतनी आसान नहीं होगी। गौरतलब है कि टीम इंडिया मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है और विश्व कप का खिताब बचाने के लिए टीम इंडिया को कंसिस्टेंट रहना होगा। अजहरूद्दीन ने कहा, “अंतिम चार में जगह बनाना टी

Patrika Hindi News – news:SportsLatest