विवादास्पद केरल पुलिस अधिनियम संशोधन में पुलिस एक्ट के सेक्शन 118-A को वापस लिया गया
|अध्यादेश को निरस्त करने का कैबिनेट का निर्णय केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। संशोधन में पुलिस एक्ट के सेक्शन 118-A को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मीडिया पर हमला बताया गया था।