विपक्ष का आरोप, स्कॉलरशिप देने में दिल्ली सरकार नाकाम

नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता और विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली सरकार गरीब स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देने में नाकाम रही है और जरूरतमंद स्टूडेंट्स को लोन भी नहीं मिल पा रहा है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि इसके लिए सीधे तौर पर केजरीवाल सरकार की दलित विरोधी नीतियां जिम्मेदार हैं।

बीजेपी विधायक सिरसा ने कहा कि स्कॉलरशिप न बांटे जाने के मामले में जिस तरह केजरीवाल सरकार अधिकारियों पर दोष लगा रही है। वह अपने आप में शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार को दोष देना निंदनीय है। अगर सरकार चाहती है, तो अपने राजस्व से स्कॉलरशिप बांट सकती थी। बाद में उसे केंद्र सरकार से भरपाई तो हो ही जानी थी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को एक महीना पहले सभी तथ्यों से अवगत करा दिया था। वह उपराज्यपाल से मिले थे और उन्हें यह बताते हुए ज्ञापन सौंपा था कि किस तरह अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप नहीं मिल रही है। लेकिन सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए और अब दोष अधिकारियों पर डालने की कोशिश की जा रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi