विदेश सेवा के पूर्व अफसर की हत्या
|एनबीटी न्यूज, ग्रेटर नोएडा
दिल्ली के रहने वाले विदेश सेवा के पूर्व प्रोटोकॉल अफसर डॉ. डीएस वर्मा की हत्या हो चुकी है। उन्हें 13 अक्टूबर को अपहरण कर लिया गया था। हाई-प्रोफाइल मामला होने के बावजूद तीन थानों गढ़, गजरौला और किठौर पुलिस 5 दिन तक सीमा विवाद में उलझी रही थी। इसके बाद भी गुमशुदगी में किठौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस हाथ पे हाथ धरे बैठी रही। बुधवार रात ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अनिल दुजाना गैंग के दो बदमाश अरेस्ट हुए तो हत्या का राज खुला। पुलिस का कहना है कि करोड़ों की प्रॉपर्टी पर कब्जे के लिए 20 लाख रुपये की सुपारी देकर अनिल दुजाना गैंग के बदमाशों से उनका अपहरण कराकर हत्या कराई गई थी। पुलिस ने अफसर की लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद कर ली है, जबकि उनकी कार व शव अब तक नहीं मिल सका है।
डॉ. डीएस वर्मा का गढ़ इलाके में फार्म हाउस है। वह दिल्ली से आकर अक्सर यहां रहते थे। 13 अक्टूबर की रात करीब 8.30 बजे किठौर एरिया से 5 बदमाशों ने उनका कार समेत अपहरण कर लिया था। उनकी रिवॉल्वर भी लूट ली थी। वर्मा के बेटे विशाल का आरोप है कि वह अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थानों के चक्कर काटते रहे, लेकिन उन्हें एक थाने से दूसरे थाने के लिए भेजा जाता रहा। बाद में मेरठ जिले की किठौर थाना पुलिस ने गुमशुदगी में रिपोर्ट दर्ज की, लेकिन तलाश का प्रयास नहीं किया। सीओ राकेश कुमार ने बताया कि 13 अक्टूबर की रात गिरफ्तार आरोपियों ने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर डीएस वर्मा का अपहरण किया था। इसके बाद गढ़ एरिया के मिस्रीपुर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी। सीओ ने बताया कि शव अभी तक नहीं बरामद हुआ है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP Hindi News, उत्तर प्रदेश खबरें