विदेश यात्रा के लिए अब पोलियो का इंजेक्शन लगवाना अनिवार्य

यूटिलिटी डेस्क। दुनिया में कुछ ऐसे देश भी हैं, जहां जाने से पहले आपको पोलियो का इंजेक्शन लगवाना पड़ेगा। क्योंकि ये देश अभी तक पोलियो मुक्त नहीं हो सके हैं। इस कारण भारत से इन देशों में नौकरी करने या घूमने जाने वाले यात्रियों को सुरक्षा की दृष्टि से पोलियो ड्रॉप पिलाया जाता था, लेकिन अब विश्व स्वास्थ्य संगठन के मापदंडों के हिसाब से पोलियो का इंजेक्शन भी लगाया जाएगा। वर्ष 2017 में यात्री इन सात देशों की यात्रा कर चुके हैं, जिन्हें पोलियो की वैक्सीन लगाकर सर्टिफिकेट जारी किए गए थे।    विदेश यात्रा पर जाने से पहले अब यात्रियों व पर्यटकों को पोलियो के ड्रॉप की जगह इंजेक्शन लगवाना होगा। इसके लिए यात्रा संबंधी पूरी जानकारी सीएमएचओ कार्यालय को देनी होगी। वहां से पोलियो के इंजेक्शन लगाए जाने के बाद एक सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। इस सर्टिफिकेट के बाद ही वीजा बनेगा, वहीं एयरपोर्ट पर भी सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी होगा।    आखिर कौन से हैं वो देश, जहां जाने के लिए जरूरी है पोलिया का इंजेक्शन, जानें आगे की स्लाइड में  

bhaskar