विदेशी निवेशकों से 11,000 करोड़ रुपये जुटाएगा HDFC बैंक

नई दिल्ली
हाउसिंग फाइनैंस की प्रमुख कंपनी एचडीएफसी बैंक ने कहा कि उसकी योजना वैश्विक निवेशकों को शेयरों के तरजीही आवंटन से 11,000 करोड़ रुपये (1.7 अरब डॉलर) जुटाने की है, जिसमें वेवरली, प्रेमजी इन्वेस्ट, कारमिगनैक समूह और सिल्वरव्यू इन्वेस्ट समेत अन्य वैश्विक निवेशक शामिल हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘निगम के निदेशकों की समिति ने तरजीही आवंटन और क्वॉलिफाइड इंस्टिट्यूशंसस प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के संयोजन के जरिए इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है, जिसकी रकम 13,000 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगी। हालांकि शेयरधारकों की स्वीकृति के अधीन है, जो डाक मतपत्र के माध्यम से मंजूरी देंगे।’

कंपनी के मुताबिक, तरजीही आवंटन के माध्यम से कुल पूंजीगत निवेश 11,104 करोड़ रुपये हो जाएगा। बयान में कहा गया है कि निदेशकों की समिति ने क्यूआईपी आधार पर भी इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी, जो 1,896 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times